प्रसिद्ध शिया विद्वान मौलाना कल्बे जवाद ने वक़्फ़ कानून को नकारते हुए कहा कि मुसलमान इसे किसी भी सूरत मे स्वीकार नहीं करेंगे। देश भर मे वक़्फ़ कानून को लेकर विरोध प्रदर्शन का दौर जारी है। मौलाना कल्बे जवाद ने वक्फ संशोधन कानून के खिलाफ तीखा रुख अपनाते हुए कहा कि वक्फ संशोधन कानून वक्फ की संपत्तियों पर सरकारी कब्जा जारी रखने के लिए बनाया गया है। उन्होंने कांग्रेस और भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजपी कांग्रेस की ही स्टूडेंट्स है।
कांग्रेस पर भड़कते हुए उन्होंने दावा किया कि लखनऊ में इंद्रा भवन और जवाहर भवन दोनों वक्फ की जमीन पर कब्जा कर के बनाए गए है। उन्होंने कहा कि वक्फ की 80 फीसद जमीन पर सरकार का अवैध कब्जा है।
भाजपा को आड़े हाथों लेते हुए उन्होंने भाजपा को कांग्रेस की स्टूडेंट्स बताया, और कहा कि बीजेपी कांग्रेस की पद चिंहों पर चल रही है।
आपकी टिप्पणी